पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, प्रवीण प्रथम, सृष्टि और गुंजन रहे क्रमशः द्वितीय, तृतीय

रानीखेत -बुधवार को पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तत्वाधान में मानक क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डी. एस. रावत द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम, विद्यालय के उप प्राचार्य हरि शंकर सैनी द्वारा मुख्य अतिथि व रिसोर्स पर्सन श्रीमती नीतिका बिष्ट अग्रवाल का हरित स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया ,जिसमें क्लब की रिसोर्स पर्सन श्रीमती नीतिका बिष्ट अग्रवाल ने छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता, प्रमाणन के सन्दर्भो की जानकारी दी। इसके पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता आरंभ हुई। प्रतियोगिता में कुल 17 बच्चों ने प्रतिभाग किया । पोस्टर का मूल्यांकन श्रीमती नीतिका बिष्ट, कला शिक्षिका श्रीमती आराधना राठौर एवं श्री दीपक चंद्र जोशी, पी जी टी हिंदी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को उत्पादों की गुणवत्ता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। उप प्राचार्य एवं विद्यालय के मुख्याध्यापक सचिन कुमार जी ने उपभोक्ता जागरुकता अभियान की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवीण रौतेला, दूसरा स्थान कुमारी सृष्टि शर्मा ,तीसरा स्थान गुंजन बोरा,चतुर्थ स्थान कुमारी मानसी भंडारी को मिला।इसके पश्चात प्रथम चार स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को जलपान कराया गया। मानक क्लब की मेंटर श्रीमती करिश्मा चंदेल ने सभी का आभार किया।

