पैरालॉन बॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में रानीखेत की प्रीति गोस्वामी ने जीते दो कांस्य पदक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत पाखुडा़ ग्राम निवासी प्रीति गोस्वामी ने प्रथम पैरालॉन बॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एकल और मिश्रित युगल श्रेणी में दो कांस्य पदक जीते हैं। यह चैम्पियनशिप पैरालॉन बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के यमुनापार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई थी।

पाखुडा़ ग्राम निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल जी जी गोस्वामी की पुत्री प्रीति वर्तमान में नैनीताल उच्च न्यायालय में वकालत करती हैं।प्रथम पैरालॉन बॉल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एकल और मिश्रित युगल श्रेणी में दो कांस्य पदक जीते हैं। मिश्रित युगल वर्ग में उनके साथ रुद्रपुर के शरद जोशी विजेता जोड़ीदार रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह, विधायक भा.ज.पा. ने उन्हें सम्मानित किया। इस चैम्पियनशिप में देश भर से पैराएथलिटों ने प्रतिभाग किया । वहीं उत्तराखंड से 35 पैरा एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें उत्तराखंड ने लगभग 18 पदक जीते। बीते दिवस प्रीति को उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र और उत्तराखंड बार काउंसिल के अन्य सम्मानित न्यायधीशों और सदस्यों द्वारा पैरालंपिक खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बता दें,प्रीति एक राष्ट्रीय स्तर की पैरास्विमर भी हैं, उन्होंने मोटरस्पोर्ट्स टीएसडी रैली जीती है और तीलू रौतेली पुरस्कार, दक्ष दिव्यांग पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रथम नवरात्र पर रानीखेत के मां झूला देवी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की कतारें, मन्नत पूरी होने पर यहां चढ़ती है घंटियां