रानीखेत में 135वें नंदा महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी, कार्यक्रम हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार महोत्सव 28 अगस्त से शुरू होगा। दोपहर समय जहां मां नंदा-सुनंदा मंदिर के निकट विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी वहीं रात्रि में आमंत्रित सांस्कृतिक दल लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। मां की डोला यात्रा विद्यालयों के सांस्कृतिक जुलूस के साथ 3सितंबर को‌ निकलेगी।

इस बार मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से शुरू होगा।28अगस्त को मां नंदा -सुनंदा मूर्ति निर्माण के लिए माधव कुंज रायस्टेट से कदली वृक्ष लगाएं जाएंगे तदुपरांत मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू होगा। रात्रि में स्थानीय बाल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति के सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि 29 अगस्त पूर्वाह्न 11बजे से तीन वर्गों क्रमशः कक्षा 1से 5,कक्षा 6 से 8और कक्षा 9से 12 की अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता होगी साथ ही कक्षा 9से 12 के विद्यार्थियों और महिलाओं, महाविद्यालय छात्राओं की मेंहदी प्रतियोगिता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषियों की विचारधारा व गीता सन्देश से ही भारत विश्वगुरु बनेगा: प्रो विद्यालंकार

30अगस्त को पूर्वाह्न 11बजे से कक्षा 9से 12 तक के विद्यार्थियों और महिलाओं,महाविद्यालय विद्यार्थियों की ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसी दिन अपराह्न 2बजे से महिलाओं के लिए उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई है। 31अगस्त पूर्वाह्न 11 बजे से अंतरविद्यालयी समूह नृत्य प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग (कक्षा 1से 5 तक) जूनियर वर्ग (कक्षा 6से 8तक) तदुपंरात महिलाओं की छपेली समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत व्यापार मंडल के चुनाव में गतिरोध बनी आपत्तियों पर अब आम व्यापारी सुनाएगा निर्णय, 25अगस्त को होगी व्यापारियों की बैठक

1 सितंबर -पूर्वाह्न 11बजे से अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग (कक्षा 9से 12तक ) तदुपरांत शकुनाखर प्रतियोगिता (कक्षा 9से 12तक) और महिलाओं की विवाह गीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि
2 सितंबर – दोपहर12बजे से महिलाओं की उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता और 1बजे से महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता होगी। साथ ही बालिकाओं के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं होंगी।3सितंबर को प्रातः 9:30बजे मां नंदा-सुनंदा की डोला शोभा यात्रा, भजन कीर्तन और विद्यालयों के छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ ‌निकलेगी।