रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज, में आयोजित होने वाली संस्कृत प्रतियोगिता कल से , तैयारियां हुई पूर्ण
रानीखेत –
रानीखेत, उत्तराखंड – “`रानीखेत(मिशन) कॉलेज, रानीखेत के संकुल सभागार में कल से उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में आगामी विकासखंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धाएं प्रारम्भ होंगी। जिसमें दिनांक 14 /11/2025 को कक्षा 10 तक के कनिष्ठ वर्ग और 15/11/2025 को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन होनी है।
दोनों वर्गो में नाटक,समूह गान , समूह नृत्य, वाद- विवाद,आशुभाषण,और श्लोकोच्चारण छः प्रतियोगिताएं होंगी। इस संबंध में विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद्र तेवाड़ी ने बताया कि इस संबंध में अकादमी द्वारा एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण , सफल आयोजन और निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही दिनांक विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद्र तेवाड़ी की अध्यक्षता में विकासखंड ताड़ीखेत की एक अंतरिम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और उन्हें उनके कार्य और उत्तरदायित्व भी सौंपे गये तथा सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता की नियोजित सभी तैयारियों को आज पूर्ण किया ।
इस प्रतियोगिता में स्प्रिंगफील्ड रानीखेत,वीर शिवा चिलियानौला, के.पी.एस ताड़ीखेत, इंटर कॉलेज खिरखेत, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, राOइOकाOभुजान, राOइOकाO भुजान, राOइOकाO सिलोर महादेव,राOइOकाO देवलीखेत,राOइOकाO देवलीखेत, राOबाOइOकाO रानीखेत, कैंट इOकाO रानीखेत, श्री राम विद्यापीठ रानीखेत, राOइOकाO ताड़ीखेत, राOइOकाO नौगांव आदि विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग होना है।
आज की इस बैठक में विकासखंड संयोजक प्रकाश चंद तेवाड़ी , सह संयोजक श्री चंद्रशेखर बुधोड़ी, रमेश चंद्र पपनै, योगेश कुमार तिवारी , राहुल कुमार मिश्रा,विनय मोहन जोशी, श्याम सुंदर आर्या, विजया तिवारी,रीतू जोशी, ममता उपाध्याय , श्यामसुंदर आर्या आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल रहे।

उत्तराखंड पहाड़ों के लिए अब आर्थिक और राजनीतिक संकट