ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन रानीखेत में वनाग्नि से बचाव हेतु जन-जागरूकता गोष्ठी

रानीखेत -रानीखेत वन क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन में वनाग्नि रोकथाम एवं जन-जागरूकता विषय पर शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वनों में आग लगने के कारण एवं उसके दुष्परिणाम,आग से बचाव हेतु स्थानीय सहयोग की महत्ता,महिलाओं की भूमिका एवं सहभागिता,ग्रामवासियों द्वारा आग रोकथाम में निभाई जाने वाली जिम्मेदारियाँ आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में लोकल स्लोगन, पारंपरिक शैली में जनगीत और संकल्प के माध्यम से उपस्थित जनमानस को प्रेरित किया गया। ग्रामीणों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की गई और वन सुरक्षा हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। गोष्ठी में अतिथियों के रूप में ,ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि ध्यान सिंह नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी काकुल पुंडीर, तहसीलदार राजेंद्र अधिकारी, सरपंच एवं महिला मंगल दलों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम संचालन रजतनाथ गोस्वामी व बलवन्त कनवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा स्थानीय समुदाय में वन संरक्षण को लेकर उत्साहजनक वातावरण बना।उपरोक्त गोष्ठी मे वन विभाग से तापस मिश्रा (वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत रेंज )होशियार नाथ गोस्वामी, संजय रावत, सुनिल कुमार, विपिन तोमर, विकास चौधरी (वन दरोगा )जगदीश बिष्ट, नवीन तिवारी, रजत गोस्वामी, बलवन्त, विमला , हिमानी, मेहता (वन बीट अधिकारी )कर्मचारी उपस्थित रहे ।








