रानीखेत में ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन,मो.अलफैज़,मो.अनस और आज़मी नाज़ अपने वर्गों में रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर क्विज़ प्रतियोगिता (मज़हबी कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग (5-8 वर्ष)जूनियर वर्ग (8-13 वर्ष)सीनियर वर्ग (13-18 वर्ष)कुल तीन
आयु वर्गों में आयोजित की गई।तीनों वर्गों में लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के सब- जूनियर वर्ग में प्रथम – मो० अलफैज़ द्वितीय – आयत और तृतीय – मो० फ़हद रहे ।जूनियर वर्ग में प्रथम – मो० अनस,द्वितीय – मारिया और राकिब तथा तृतीय स्थान पर मन्नत हनीफ रहीं।सीनियर वर्ग में आज़मी नाज़,मो० शाकिब,मो० शरीफ़ क्रमश: प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मो० एज़ाज़,मुनीर अहमद,मो० नासिर,मो० रिज़वान,जुनैद शेख़,मो० शाहनवाज़,मो० आदिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, रानीखेत के पिलखोली में 15.90 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

प्रतियोगिता के सभी वर्गों में विजयी बच्चों को ट्रॉफी व मेडल दिये गए। बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में मेडल दिया गया।प्रतियोगिता का उद्देश्य पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहेवस्सलाम के दिखाए रास्ते पर चलना, समाज में भाईचारा और आपस सौहार्द आदि के लिए बच्चों को जागरूक करना था।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल चिलियानौला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

कार्यक्रम रानीखेत जामा मस्जिद कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक मो० शादाब, मो० अज़ीम, अयान शेख़, मो० अफ़ज़ल, मो० सरफ़राज़ आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार, रानीखेत के पिलखोली में 15.90 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार
Ad Ad