रानीखेत में राहुल गांधी पर सोशल मीडिया में भद्दी टिप्पणी से कांग्रेस हुई लाल, कोतवाल को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– सोशल मीडिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधीके खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसे शहर बदर करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से डिगम्बर सिंह मनराल नाम की आई0डी0 द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी को लेकर अनर्गल, भद्दी व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाली गयी है व उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिससे समस्त कांग्रेसजनों की भावनाओं को ठेस पहुँची है और आमजन में भी आपसी वैमनस्य फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी सोशल मीडिया के माध्यम से रानीखेत के शान्तिपूर्ण माहौल को खराब करने व भड़काने का प्रयास किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में एक साल बाद भी वीवीआईपी का नाम उजागर न होने से महिला कांग्रेस का धामी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

उन्होंने मांग की उपर्युक्त व्यक्ति के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाए और उसे शहर बदर किया जाए अन्यथा रानीखेत कांग्रेस कमेटी उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का झांकी प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह सम्पन्न, प्रतियोगिता में शामिल संस्थाएं हुई‌ पुरस्कृत

ज्ञापन देने वालों में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष कांग्रेस नेहा साह माहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, यतीश रौतेला, पंकज गुरुरानी, हेमंत बिष्ट, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *