बारिश का आफ़तकाल: अल्मोड़ा के क्वारब और देहरादून से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई, दोनों जगह रोडवेज बस यात्री बाल -बाल बचे

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।इस बीच अल्मोड़ा -खैरना मार्ग में क्वारब और देहरादून से दिल दहलाने वाली ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। क्वारब पुल के पास जहां भू स्खलन की चपेट में आने से रोडवेज की बस बाल बाल बची वहीं देहरादून में रोडवेज की बस करीब आधा घंटा रपटें में फंसीं रही।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

अल्मोड़ा के पास क्वारब पुल के पास में भू स्खलन होने से पहाड़ भरभरा कर सड़क पर आ गिरा रोडवेज बस चालक ने थोड़ी सी लापरवाही बरती होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। अचानक भरभराकर पहाड़ का हिस्सा गिरने से यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया ।

.रोडवेज की बस भू स्खलन वाली जगह से महज कुछ दूरी में थी, साथ ही बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सड़क को खुलवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी . यही नहीं हादसे से चंद सेकंड पहले वहां से एक बाइक सवार गुजरा गनीमत रही बाइक सवार भूस्खलन की चपेट में नहीं आया।वहीं हिमाचल से देहरादून आ रही बस पानी के रपटें में फंस गई जिसकारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने बस की छत पर चढ़ कर जान बचाई। यात्रियों को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि बस में तीस यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

रपटे में फंसीं बस,बाल बाल बचे यात्री👆