गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्साह से मना रक्षाबंधन, विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं ने सैनिकों को बांधी राखी

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व रक्षाबंधन बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों तथा अध्यापिकाओं द्वारा देश के लिए तैनात सैनिकों को राखी बांधी गई, तथा सैनिकों द्वारा विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए गए।
विद्यालय की ओर से चीफ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी तथा कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी द्वारा सैनिकों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में सैनिकों के साथ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बताया कि विद्यालय के लिए यह अति गौरवपूर्ण क्षण रहा जो हश अपने देश के असली नायकों के साथ यह पवित्र पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ।


