रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – आगामी मई माह में तय रानीखेत क़िताब कौतिक की तारीख नजदीक आते ही आयोजन समिति की ओर से तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज यहां कैंट बोर्ड कांफ्रेंस हॉल में हुई बैठक में अब तक की तैयारियों पर चर्चा हुई।


बताया गया कि नामी साहित्यकार एवं लोक कलाकार रानीखेत किताब कौतिक का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति भी दे दी है। रानीखेत किताब कौतिक में शामिल होने के लिए मौजूदा दौर के जाने-माने कवि गीत चतुर्वेदी, साहित्यकार भावना पंत, प्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री शेखर पाठक,पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं लोक संस्कृति प्रेमी अनिल रतूड़ी, इतिहासकार पुष्पेश पंत, सहित साहित्य और कला जगत की अनेक नामचीन हस्तियां रानीखेत किताब कौतिक में होने वाली परिचर्चाओं में हिस्सा लेंगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि छावनी परिषद बहूद्देशीय सभागार परिसर में 10से 12मई तक आयोजित रानीखेत किताब कौतिक में विभिन्न प्रकाशक एवं हस्तशिल्पियों के स्टाल्स लगेंगे साथ ही सैन्य परम्परा,कृषि बागवानी, बढ़ती नशा प्रवृत्ति, हिंदी साहित्य में कविता विधा सहित अनेक साहित्यिक एवं सामयिक विषयों पर परिचर्चा व लेखकों से परिसंवाद होगा। 11मई को पूर्वाह्न किताब कौतिक का शुभारंभ होगा और सांस्कृतिक संध्या दिवंगत लोक गायक प्रह्लाद मेहरा को समर्पित होगी जिसमें लोकगायक दीवान कनवाल‌ सहित अनेक लोकगायक स्वरांजलि देंगे। 12मई की शाम कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें स्थानीय व आमंत्रित कवि हिस्सा लेंगे। किताब कौतिक में नेचर वॉक, स्टार गेजिंग सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे।इसके अलावा 5से 9 मई तक छावनी इंटर कॉलेज में बाल प्रहरी पत्रिका द्वारा बाल लेखन कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे लेखन के गुर सीखेंगे। बैठक में अब तक हुई तैयारियों पर चर्चा हुई और आगे भी तैयारियां तेज रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में क्रियेटिव उत्तराखंड के हेम पंत, दयाल पांडेय, रानीखेत किताब कौतिक संयोजक विमल सती, राजेन्द्र प्रसाद पंत, छावनी सभासद मोहन नेगी, एडवोकेट दिनेश तिवारी,सारिका वर्मा, मंजू आर. साह, नरेश डोरबियाल, उमेश चंद्र जोशी, व्यापार मंडल‌ उपाध्यक्ष दीपक पंत, गीता पवार, सुरेंद्र पवार, छावनी स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय