अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्लब ने मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी अल्मोड़ा को 62 रन से हराया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह ग्राउंड, रानीखेत में चल रही अंडर- 19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्लब ने मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी, अल्मोड़ा को 62 रन से हराया।

वर्षा से बाधित आज का मैच 20-20 ओवर का खेला गया जिसमें मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।रानीखेत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाए।रानीखेत क्लब के विनय ने नाबाद 31 रन, अरमान ने 23 रन और सौरभ ने 22 रन की पारी खेली।
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए मोहित , सावन एवं सुमित गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

दूसरी पारी में 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 11.2 ओवर में 55 रन बनाकर आल आउट हो गई मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के सुमित ने 19 रन बनाए।रानीखेत क्लब के सौरभ एवं हर्षवर्धन ने 3-3 विकेट और रित्विक एवं अरमान ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

आज के मैच का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया।

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा संजय मेहरा, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, दीप उपाध्याय, पंकज जोशी, जयंत रौतेला, कैलाश मेहरा एवं राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।कल का मैच रानीखेत क्रिकेटर्स एवं अल्मोड़ा चैलेंजर के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच के अंपायर विजय आर्या एवं सौरभ रहे साथ में रोहित स्कोरर की भूमिका में रहे।