रानीखेत, चिलियानौला के प्राचीन शिवमंदिरों सहित सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आज महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर में तड़के सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं, यह क्रम दोपहर तक जारी रहा। वहीं चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर, पुरानी आबकारी स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर, हैड़ाखान मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं की चहल-पहल रही।

यहां प्राचीन पंचेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व रुद्राभिषेक हुआ।महाशिवरात्रि के लिए मंदिर समिति की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। शिव मंदिर समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।  

चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध देखे गए। ध्यातव्य है कि यहां महाशिवरात्रि मेले की शुरुआत 1904 के आस पास हुई थी। इस बार भी बधांण और आसपास के ग्रामीण परम्परा अनुसार हैड़ाखान मंदिर पर एकत्र होकर नगाड़े, निशान और सरंकार नर्तकों के साथ बाजार में शोभायात्रा प्रदर्शित करते हुए शिव मंदिर पहुंचे।इस पारम्परिक यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल भी शामिल हुए। शिव मंदिर प्रांगण में जय नंदा लोक कला केन्द्र एवं उत्थान समिति अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । स्थानीय बीरशिवा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा। शिव मंदिर कमेटी ने विधायक का स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा के रोहित शर्मा, ललित मेहरा , प्रकाश कुवार्बी,रेखा पांडे, विनोद जोशी मनोज मेहता मौजूद रहे।