रानीखेत को मिली ‘बस टर्मिनल’ की सौगात, विधायक डॉ नैनवाल ने सीएम का जताया आभार, ….तो क्या इस सप्ताह ही खर्च करने होंगे ₹347.55लाख ?

रानीखेत– प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रानीखेत को उत्तराखंड परिवहन के बस टर्मिनल निर्माण का तोहफा मिला है।इसके लिए शासन ने आगणन की लागत₹ 999.46लाख के सापेक्ष ₹964.33 की स्वीकृति की है। इसमें सोलर पावर प्लांट के लिए ₹61.06 कटौती कर ₹903.27 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
24मार्च 2025 को सचिव उत्तराखंड शासन बृजेश कुमार संत द्वारा परिवहन आयुक्त को लिखे पत्र में यह जानकारी दी गई है। जिसमें निर्माण व्यय हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए ₹347.55लाख की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गई है। मजेदार बात यह है कि पत्र में 31मार्च 2025तक उपर्युक्त धनराशि को व्यय कर शासन को कार्य की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का विवरण देने को कहा गया है।बता दें कि रानीखेत में बस टर्मिनल निर्माण हेतु उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है जिसके आगणन के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति हुई है।अब देखना यह है कि आठ दिन में ₹347.55लाख किस तरह व्यय किए जा सकेंगे।
इधर, रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा रानीखेत को एक बड़ी सौगात के रुप में बहु-प्रतीक्षित रानीखेत रोडवेज के बस टर्मिनल की स्वीकृति लागत 964.33 लाख प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रानीखेत की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।





