रानीखेत जीएसएम चिकित्सालय के बिल्डिंग के ऊपरी निर्माण की गुणवत्ता बारिश ने धो दी, दस्तावेज हुए खराब,कमरे हुए पानी-पानी (वीडियो देखें)

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बीते दिन रानीखेत में हुई तेज बारिश के बाद आज सुबह गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के कोविड वार्ड में जल भराव का ये विडियो लगातार वायरल हो रहा है . बता दें कि दिनांक ०३ मार्च की रात शहर में लगातार भारी वर्षा हुई थी जिसने चिकित्सालय की बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से के निर्माण की पोल खोल के रख दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

गोविन्द सिंह माहरा चिकित्सालय में हाल में ही तीसरी मंजिल पर कोविड वार्ड का कार्य संपन्न हुआ था इसका शिलान्यास भी बड़े धूमधाम से कराया गया था।फिलहाल यहां हॉस्पिटल का एडमिन स्टाफ बैठता है. बारिश में जल भराव होने के कारण कई सारे दस्तावेज भीगकर ख़राब हो गए . आइये पहले देखते है ये वायरल वीडियो .
०३ मार्च की रात को शहर में मूसलाधार बारिश के बाद जब सुबह हॉस्पिटल का स्टाफ अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर जल भराव हो चुका है .
इस वीडियो में हॉस्पिटल का स्टाफ दस्तावेजों को बचाते हुए और पानी को साफ़ करते हुए देखा जा सकता है . इससे पहले भी जब यह भवन निर्माणाधीन था तब भी इसके चलते ०६ महीने तक ऑपरेशन कक्ष बंद रखना पड़ा . नाम न बताने शर्त पर एक हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि
हॉस्पिटल में जो निर्माण कार्य किया गया है वह उचित गुणवत्ता के पैमानों पर खरा नहीं उतरता , उसमे कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के चलते यह घटना घटी . इस घटना के चलते स्थानीय नागरिकों में क्षोभ और गुस्सा देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)