रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मदिरा दुकानों पर गुप्त रुप से खरीद कर पकड़ी ओवररेटिंग, आबकारी अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने हेतु डीएम को भेजी रिपोर्ट
रानीखेत-मदिरा दुकानों पर निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर मदिरा बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा नीखेत स्थित देसी-विदेशी मदिरा और मजखाली स्थित विदेशी मदिरा की दुकानों से गुप्त रुप से मदिरा खरीद की गई जिसपर उक्त दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पर मदिरा बिक्री की पुष्टि हुई ।
संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मजखाली स्थित विदेशी मदिरा और रानीखेत स्थित देसी-विदेशी मदिरा की दुकानों से गुपचुप खरीद की गई जिसपर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर मदिरा बिक्रय किए जाने की पुष्टि हुई।इन दुकानों में मदिरा प्रिंट रेट से पंद्रह से पच्चीस रुपए महंगी बेची जा रही थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संबंधित मदिरा अनुज्ञापियों पर उत्तराखंड आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024-25में निहित प्राविधानों के अनुरूप जुर्माना लगाए जाने हेतु आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की है।