रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के निर्धन छात्र -छात्राओं के लिए बढ़े मदद के हाथ, गणवेश और स्टेशनरी वितरित
रानीखेत -मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के पूर्व छात्र श्री गौरव तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं के शिक्षण में सहायता हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने मदद का हाथ आगे बढ़ाया एवं लोगों को भी जोड़ा।
श्री गौरव तिवारी रानीखेत क्षेत्र के एक समाजसेवी है
जिनके द्वारा क्षेत्र में गौ सेवा का कार्य भी किया जाता है एवं रानीखेत क्षेत्र में आयोजित सभी प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में योगदान दिया जाता है विगत कई वर्षों से यह रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्र-छात्राओं की मदद कर रहे हैं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं उनका कहना है कि विद्यार्थी जीवन में मिशन रानीखेत द्वारा उनकी शिक्षक में सहायता प्रदान की गई थी जिस कारण वह विद्यालय से जुड़े हुए हैं
श्री गौरव तिवारी के आग्रह से यूको बैंक के प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सहायता दी गई
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील मसीहा ने गौरव तिवारी एवं यूको बैंक शाखा रानीखेत के सभी कार्मिकों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है एवं भविष्य में भी वह विद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए इसी प्रकार मदद करते रहें।
प्रधानाचार्य श्री सुनील मसीह द्वारा कहा गया कि मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत इसकी स्थापना 1869 मैं हुई थी यह विद्यालय क्षेत्र की जनता के सहयोग द्वारा ही चलाया जा रहा है जो समय-समय पर विद्यालय और विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आते हैं
विद्यालय में यह सामग्री आज छात्र-छात्राओं को
वितरित की गई 10 सेट कॉपी पेन पेंसिल दो जोड़ी विद्यालय की यूनिफॉर्म
इन व्यक्तियों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मदद की गई
श्री निहाल कुमार – सहा० प्रबंधक यूको बैंक रानीखेत
श्री समीर सक्सेना – प्रबंधक यूको बैंक बरेली
श्री प्रवीण जोशी – रानीखेत
श्री दीप चंद्र पांडे – हेड कैशियर यूको बैंक रानीखेत
श्री तनय त्रिपाठी – प्रबंधक एफ आई, यूको बैंक दिल्ली