बारिश के कारण रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार भर-भरा कर गिरी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बीती रात बारिश के कारण रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार ढह गई।
रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के मुख्य गेट से लगी सुरक्षा दीवार बीती रात बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई। बड़े नाले के पास की सुरक्षा दीवार ढहने से बची हुई दीवार के लिए भी खतरा बना हुआ है। विद्यालय परिवार ने प्रशासन से आपदा मद से सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिंदू परिषद ने अनैतिक वारदातों की ओर दिलाया डीएम का ध्यान, सघन सत्यापन अभियान चलाने की उठाई मांग
Ad Ad