रानीखेत की खिलाडी यशोदा ताइवान में दिखाएंगी हुनर का जलवा, वर्ल्ड मास्टर गेम्स के लिए रवाना

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत: रानीखेत की खिलाडी यशोदा कांडपाल ताइवान में होने वाले वर्ल्ड मास्टर गेम्स में अपने हुनर का जलवा दिखायेंगी। ये गेम्स आगामी 17 मई से 30 मई तक ताइवान में आयोजित होंगे, इसमें 148 देशों के बीस हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों में यशोदा कांडपाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन का निर्दलीय चुनाव लड़े दो प्रत्याशियों सहित दर्जन भर लोग भाजपा के हुए

यशोदा ट्रिपल जम्प, हार्डल रेस में प्रतिभाग करेंगी, ज्ञात हो की यशोदा कांडपाल इससे पहले भी इटली, मलेशिया, सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4 गोल्ड,3 सिल्वर, और 1 ब्राउंच् मेडल जीत चुकी हैं। यशोदा राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार में सहायक अध्यापिका हैं और जिला खेल समन्वयक का कार्य भी देख रही हैं। यशोदा के नेतृत्व में कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुकी हैं। इनके पति जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की कड़ी में न्याय पंचायत पिलखोली में योग शिविर आयोजित