रानीखेत पुलिस ने शराब बेचने के जुर्म में ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन आर आर आर के तहत रानीखेत कोतवाली पुलिस ने ढाबे में शराब बेचने के जुर्म में एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

बता दें कि वारदात 23 अप्रैल की है जब रानीखेत पुलिस होटल और ढाबों की तलाशी कर रही तब उसी दौरान अपने ढाबे में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान से 02 भरी,01 अधभरी बोतल देशी शराब और 1अदभरा पव्वा मैकडॉवेल शराब बरामद कर ढाबा संचालक पंकज फर्त्याल को ताड़ीखेत में गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।