राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रानीखेत के सुमित ने जीता युगल स्पर्धा का खिताब

ख़बर शेयर करें -

रामनगरः 3 से 5 दिसम्बर तक रामनगर के चूनाख़ान स्थित आॅप्टिमम टेनिस एकडमी में सम्पन्न हुई उत्तराखंड राज्य ओपन टेनिस प्रतियोगिता में मज़खा़ली रानीखेत निवासी सुमित गोयल युगल का ख़िताब जीतने के साथ एकल मुकाबले में तृतीय स्थान पर रहे।
युगल प्रतियोगिता में उनके पार्टनर उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विजेंदर चौहान रहे। सुमित और विजेंदर की जोड़ी ने फ़ाइनल मुक़ाबले में नैनीताल के पूरन बिष्ट और देहरादून के ललित पैंट की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हरा कर चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा किया।
एकल वर्ग में सुमित को डॉ. रितेश शर्मा से हार का सामना करना पड़ा। यह प्रतियोगिता क्ले (लाल मिट्टी) के टेनिस कोर्ट्स में खेली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में धूमधाम से किया गया नव संवत्सर का स्वागत

प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग की स्पर्धाओं में भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप वालिया, अध्यक्ष एस पी सिंह, उपाध्यक्ष सुमित गोयल, सचिव वी चौहान,वन संरक्षक मान सिंह, सेवानिवृत्त आइ जी(बीएस एफ) बिष्ट, सहायक आयुक्त आयकर डी एस रावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *