रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10फरवरी को नामांकन और 21फरवरी को होगा मतदान,7फरवरी से पहचान पत्र वितरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – यहां वीरवार को व्यापार मंडल चुनाव समिति की बैठक में नगर व्यापार मंडल के निर्वाचन का कार्यक्रम तय किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित छह पदों के लिए दस फरवरी को नामांकन और 21फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।

व्यापार मंडल चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया है। शिव मंदिर धर्मशाला में हुई बैठक में समिति ने सामूहिक विचार विमर्श के बाद तिथिवार चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। शुक्रवार सात फरवरी से व्यापारियों के बीच पहचान पत्र वितरण का कार्य शुरू होगा‌ जिसका दायित्व चुनाव समिति महासचिव कुलदीप कुमार व सचिव हेम भगत को सौंपा गया। नौ फरवरी को नामांकन पत्रोंऔर मतदाता सूची का विक्रय शिव मंदिर कक्ष में होगा।दस फरवरी को दोपहर 12बजे से सायंकाल पांच बजे तक व्यापार मंडल के छह पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। ग्यारह फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और बारह फरवरी को दोपहर 12बजे से दो बजे तक नामांकन के विरुद्ध आपत्ति की जा सकेगी। नामांकन वापसी की तिथि 14फरवरी रखी गई है उसी दिन चुनाव मैदान में मौजूद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 19फरवरी को सायं काल तीन बजे से पांच बजे तक शिव मंदिर सभागार में आम सभा होगी जिसमें उम्मीदवार पांच मिनट के तय समय में अपने विचार व्यापारियों के समक्ष रख सकेंगे। व्यापार मंडल के सभी छह पदों के लिए मतदान 21फरवरी को प्रातः नौ बजे से तीन बजे तक रखा गया है उसी दिन मतदान पश्चात सायं चार बजे से मतगणना होगी और तदुपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला नगर पालिका परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने ली पद‌एवं गोपनीयता की शपथ

बैठक में तय हुआ कि समस्त चुनाव संबंधी गतिविधियां शिव मंदिर धर्मशाला परिसर में होंगी। मतदान 21फरवरी के दिन समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बैठक में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार ,कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल ,सचिव हेम भगत, सह कोषाध्यक्ष ललित मोहन नेगी ,सदस्य जगदीश अग्रवाल ,विमल भट्ट मौजूद रहे।