रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में पुनः तम्बू गाड़ा, पहले भी एक वर्ष तक कर चुके धरना-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने आज से गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में पुनः तम्बू गाड़ दिया है। निर्णय लिया गया है कि अब प्रतिदिन दोपहर एक घंटे समिति के सदस्य यहां बैठकर रानीखेत की समस्याओं पर चर्चा करेंगे और समाधान के माध्यम तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर

ध्यातव्य है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन से पूर्व, छावनी नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति गांधी पार्क में एक साल तक सांकेतिक धरना दे चुकी है।अब पुनः समिति ने सोमवार से इसी स्थल पर क्रमिक बैठकें करने का निर्णय लिया है।आज पहले दिन हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से‌ एक बजे तक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें नगर की समस्याओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड चकबंदी मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आज हुई बैठक में कैलाश पांडे, गिरीश भगत, जीवन चंद्र पांडे, बसंत बिष्ट,एलडी पांडे,अनिल वर्मा,किरन लाल साह,पूरन चंद्र पांडे,भुवन साह, मुकेश साह, अशोक पाण्डे, विपिन चौधरी, हरीश अग्रवाल,दीपक गर्ग,हरीश मैनाली, चंद्र शेखर गुर्रानी, दीपक साह,जयंत रौतेला आदि मौजूद रहे।