रानीखेत ज़ामा मस्जिद में पुर अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज़,सजदे में झुके सिर,दुआओं में उठे हाथ

ख़बर शेयर करें -

ईद की नमाज़ के दौरान सजदे में झुके सिर, दुआओं में उठे नमाजियों के हजारों हाथ

रानीखेत -यह ईद -उल फितर का पर्व सौल्लास मनाया गया। स्थानीय ज़ामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने पुर अकीदत के साथ ईद की‌ नमाज़ पढ़ी और और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

पेश इमाम शोएब रज़ा ने ईद की नमाज़ अदा कराई।और मुल्क की खुशहाली और अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। मस्जिद के बाहर गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर हमेशा की भांति सामाजिक रिश्तों की डोर‌को‌मजबूत बनाने की कोशिश की।जन प्रतिनिधियों ने भी मस्जिद के गेट पर पहुंच कर दी की खुशियां साझा की। सुबह से ही जामा मस्जिद में ईद की नमाज के लिए रोजेदार जुटने लगे थे।तय समय में ईद अदा की गई जिसमें नगर सहित मजखाली,बग्वालीपोखर, मालरोड ,चौबटिया सहित आस-पास के इलाकों से भी रोजेदार शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

ध्यातव्य है कि कल शाम चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया।इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है। इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद