रानीखेत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन के साथ विजयादशमी उत्सव,नगर में किया पथ संचलन

रानीखेत – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के स्वर्णिम 100 वें वर्ष को लेकर सभी स्वयंसेवक उत्साहित है। पूरे देश में जोर-शोर से कार्यक्रम हो रहे हैं, इसी क्रम में पंचेश्वर महादेव मंदिर रानीखेत के हाल में आज विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम व शस्त्र पूजन हुआ ।
कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दीप प्रज्वलन और शस्त्र पूजन के उपरांत मुख्य वक्ता का बौद्धिक हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि संघ हिंदू समाज को जागृत कर संगठित करने का कार्य निरंतर कर रहा है। संघ की प्रार्थना के माध्यम से उन्होंने उदाहरण देते हुए उसके वास्तविक अर्थ को समझाया। विजयादशमी और संघ की स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। शाखा के महत्व को समझाते हुए शताब्दी वर्ष में संघ घर-घर जाकर पंच परिवर्तनों के लिए निरंतर कार्य करेगा इसका विस्तृत वर्णन कर सभी का मार्ग दर्शन किया।
बौद्धिक उपरांत स्वयंसेवकों ने शिव मंदिर से जरूरी बाजार ,विजयचौक ,सदर बाजार, गांधी चौक, के एम ओ यू स्टेशन होते हुए वापस पंचेश्वर महादेव मंदिर तक पथ संचलन किया। बहनों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला संघ चालक चंद्रशेखर जी, जिला प्रचारक बलवीर जी, खजान जोशी, धर्मानंद जोशी, निकेत जोशी, विधायक प्रमोद नैनवाल, गोपाल उप्रेती ,धन सिंह रावत, विमल भट्ट , मोहन नेगी, गणेश जोशी, सुधांशु भट्ट व अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।






