अल्मोडा़ में भाजपा में बगावत ,रघुनाथ सिंह और लटवाल ने पार्टी छोड़ निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -अल्मोडा़ में भी आज बीजेपी के भीतर बगावत के शोले भड़क उठे।बीजेपी द्वारा कैलाश शर्मि को टिकप दिए जाने से नाराज निवर्तमान विधायक और विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने आज भाजपा को अलविदा कहते हुए बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में उतरने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

पूर्व में भाजपा संगठन के प्रदेश मुखिया को पहाड़ विरोधी बता चुके रघुनाथ सिंह चौहान ने आज पांडेखोला में अपने समर्थकों के साथ मंत्रणा के बाद भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया।बैठक में कहा गया कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने पूर्व में पार्टी विरोधी कार्य कर भाजपा को कमजोर करने का कार्य किया।ऐसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में घोर हताशा है।चौहान के अलावा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष लटवाल ने भी पार्टी त्याग कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।बतादें कि ललित लटवाल भी अल्मोडा़ सीट से टिकट के दावेदारों में शामिल थे।