रानीखेत के मेजर सोमनाथ ग्राउंड में भर्ती रैली:पहले दिन अग्नि पथ पर दौड़े‌ चार जिलों से‌ 2347 अग्नि वीर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:एआर ओ अल्मोड़ा के अंतर्गत चार जिलों की भर्ती रैली में यहां मेजर सोमनाथ ग्रांउड में 2347अग्नि वीर उम्मीदवारों ने नामांकन कराया और अग्नि पथ पर दौड़ लगायी।
आज पहले‌ दिन चार जिलों क्रमशः अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर की सभी तहसीलों से‌ अग्निवीर टीडीएन (आठवीं और दसवीं पास) श्रेणी में नामांकन के लिए आवेदन किया. पहले दिन के लिए पंजीकृत कुल 3662 उम्मीदवारों में से 2347 उम्मीदवार रैली के लिए उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। बारिश के बावजूद रैली के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध किए गए थे। मेजर सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में भर्ती रैली 31 जुलाई तक जारी‌ रहेगी। कल दिनांक 21अगस्त को अग्नि वीर टेक्नि.व क्लर्क की भर्ती दौड़ होगी जबकि 22अगस्त से‌ 30 अगस्त तक अग्नि वीर जीडी की भर्ती कार्यक्रम निर्धारित है। देखें भर्ती का सड्यूल👇👇

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,

मेजर‌ सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में पहले दिन दौड़ लगाते अग्नि वीर उम्मीदवार