उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय हल्‍द्वानी का क्षेत्रीय केन्‍द्र रानीखेत व अध्‍ययन केन्‍द्र राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत 20व 21नवंबर को करेगा पुस्तक मेला आयोजित

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – छात्र हित एवं जनहित दृष्टिगत रखते हुए पुस्तकें निःशुल्क वितरित किए जाने हेतु स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत में 20 तथा 21 नवंबर को उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय हल्‍द्वानी के क्षेत्रीय केन्‍द्र रानीखेत व अध्‍ययन केन्‍द्र राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत द्वारा एक व्यापक पुस्‍तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया है कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023 से स्नातक स्तर में एन0ई0पी तथा परास्नातक स्तर में सत्र 2020 से सेमेस्टर प्रणाली प्रारम्भ की गयी। जिसके उपरान्त वार्षिक पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकें वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं है। परन्तु उक्त वार्षिक प्रणाली की पुस्तके विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं, सोबन सिंह जीना तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत संस्थागत विद्यार्थियों शोधार्थियों तथा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण करने वाले अध्यापकों इत्यादि हेतु बहुत उपयोगी होने के कारण कुलपति के आदेशानुसार इन पुस्तकों को व्यापक छात्र हित एवं जनहित दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क वितरित किया जाना है पुस्तकों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत में 20 व 21नवंबर को पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न, विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय हल्‍द्वानी के क्षेत्रीय केन्‍द्र रानीखेत की ओर से क्षेत्र की समस्त संभ्रांत जनता शिक्षकों, संस्‍थागत विद्यार्थियों,शोधार्थियों,विश्‍वविद्यालय के पूर्व पंजीकृत छात्रों (जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे) व अल्मोड़ा जनपद के सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से इस आयोजन का लाभ उठाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीजी कॉलेज रानीखेत स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में आज नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारम्भ’ का आयोजन हुआ संपन्न

Ad Ad Ad Ad