रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन

रानीखेत- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने रानीखेत डिपो में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि मांगे न माने जाने पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार दूसरे चरण में 25अक्टूबर को संभागीय परिवहन कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने चार सूत्रीय मांगों यथा- कुम्भ मेला 2027के दृष्टिगत अविलंब एक हजार बसें परिवहन निगम को उपलब्ध कराए जाने, अनुबंधित बस नीति को समाप्त कर निगम के स्वामित्व वाली बसें क्रय किए जाने,निगम कार्मिकों को वेतन एवं अन्य देयकों का समानांतर व्यवस्था किए जाने,अवैध संचालन पर कठोर नियंत्रण एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने, संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है।इसी क्रम में रानीखेत डिपो में कर्मचारीयों ने आज धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चार चरणों में आंदोलन का ऐलान किया है जिसके तहत आज डिपो पर धरना प्रदर्शन हुआ। द्वितीय चरण में 25अक्टूबर को संभागीय परिवहन कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। तीसरे चरण में चार नवंबर को परिवहन आयुक्त एवं निगम मुख्यालय का घेराव किया जाना है। चौथे चरण में सात नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास कूच और ध्यान आकर्षण नोटिस दिया जाएगा।
आज रानीखेत डिपो में हुए धरना प्रदर्शन का संचालन प्रमोद कुमार जोशी व अध्यक्षता मदन सिंह बिष्ट ने की। धरना प्रदर्शन में लाल सिंह, रवीन्द्र बजेठा,नंदन सिंह ,शंकर जोशी, गुंजन उपाध्याय, रवीन्द्र मेहरा, अखिलेश, जितेंद्र जोशी, राजेन्द्र मेहरा, रमेश सिंह,दीपक रावत सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।


