धन्वंतरि जयंती पर रानीखेत नरसिंह स्टेडियम में “रन फार आयुर्वेदा” का आयोजन , दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के तत्वाधान में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा के द्वारा रानीखेत नरसिंह स्टेडियम में “रन फार आयुर्वेदा” का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल व संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीमती इन्दु ने धन्वंतरि वंदना प्रस्तुत की। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का प्राचीन काल से ही अति महत्वपूर्ण स्थान है उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समृद्ध इतिहास में भारतीय संस्कृति को सोने की चिड़िया कहा जाता था। नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए उन्होंने भारतीय बौद्धिक संपदा की प्रशंसा की और छात्रों से अपने जीवन में महान पुरुषों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया आयुर्वेद दिवस

संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद स्वस्थ जीवन पद्धति का एक महत्वपूर्ण अंग है यदि हम प्रकृति के साथ प्रकृति के बीच रहकर आयुर्वेद के अनुसार अपनी जीवन पद्धति को अपनाते हैं तो हमारा जीवन निश्चित तौर पर निरोगी रह सकता हैं, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया।

हैड़ाखान ट्रस्ट के निदेशक डॉ विजयशील उपाध्याय ने आयुर्वेद का महत्व बताते हुए सभी से आयुर्वेदिक जीवन पद्धति एवं उसके वैज्ञानिक उल्लेखों का वर्णन किया व आरोग्यता हेतु सभी को अपने जीवन में आयुर्वेद को अपनाने पर बल दिया। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान रानीखेत के डॉ.बी.वी. कुमावत ने सी सी आर ए एस के रानीखेत क्षेत्र में कार्यों का वर्णन करते हुए आगामी कार्य योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दीपावली अवकाश 31अक्टूबर को रहेगा, 1नवम्बर को कार्यालय खुले रहेंगे, आदेश जारी

जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी गणेश उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं व गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अल्मोड़ा जिले में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों और आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र के बढ़ते हुए कदमों की विस्तार पूर्वक चर्चा की।

कार्यक्रम में योग अनुदेशकों सहित आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सभी अतिथियों ने विवेकानंद विद्या मंदिर के घोष (बैंड) की प्रशंसा की। रन फार आयुर्वेदा में सचिन ने प्रथम,समीर ने द्वितीय एवं अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ.संजय श्रीवास्तव, डॉ.कुबेर सिंह अधिकारी, डॉ.ललित मोहन जोशी,डॉ. एस एस मिश्रा, डॉ.प्रियंका ,डॉ. दीपशिखा,डॉ. पकंज पाण्डेय,डॉ. कर्णिका ,डॉ. मुकेश गुप्ता , डॉ. जितेंद्र पपनोई (नोडल अधिकारी) डॉ. अभिलाषा गुप्ता, डॉ. शोभा पपनोई,डॉ. तरुण सीसीआर ए एस व छावनी परिषद रानीखेत से श्री अजय प्रताप सिंह,चन्द्रभानु राणा शामिल रहे। “रन फार आयुर्वेदा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपनी और से नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान रानीखेत, छावनी परिषद तथा हैड़ाखान हॉस्पिटल के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने किया। “रन फार आयुर्वेदा” में 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनाया गया आयुर्वेद दिवस