डीएवी स्कूल हल्द्वानी में “संस्कारों के स्तंभ” – दादा-दादी, नाना-नानी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

हल्द्वानी,– डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में “दादा-दादी, नाना-नानी दिवस” का हृदयस्पर्शी आयोजन किया गया। इस भावनात्मक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने जीवन के स्तंभ – अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी को समर्पित नृत्य, गीत, नाटिका व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री तारा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है। प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया, वहीं शिक्षकों कर्षित जोशी एवं ज्योति पांडे ने पारंपरिक तिलक लगाकर आगंतुकों का आदरपूर्वक अभिनंदन किया।अपने प्रेरणास्पद संबोधन में श्री तारा सिंह ने कहा, “दादा-दादी और नाना-नानी न केवल अनुभव और ज्ञान के स्रोत हैं, बल्कि वे परिवार की परंपराओं और मूल्यों के संवाहक भी हैं। उनका स्नेह और जीवन दर्शन बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव हैं।”
कक्षा नर्सरी से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। पोते-पोतियों को मंच पर उत्साहपूर्वक प्रस्तुति देते देख दादा-दादी और नाना-नानी का हर्ष और गर्व देखते ही बनता था।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी ने कहा, “बुजुर्गों का सानिध्य हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों को पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना और नई पीढ़ी में बड़ों के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता की भावना का संचार करना है।”
अंत में सभी शिक्षकों ने आए हुए सभी ग्रैंडपेरेंट्स का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि यह परिवार, परंपरा और प्रेम का जीवंत प्रतीक बन गया।

