एक को बचाने के प्रयास में दूसरी महिला भी सरयू में कूदी,दोनों लापता,एसडीआर एफ कर रही तलाश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर:यहां आज दोपहर वक्त एक महिला को बचाने के प्रयास में दूसरी महिला भी नदी में कूद पडी़। दोनों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआर एफ की टीम दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

जानकारी के अनुसार आज हुए हादसे में पहले ज्योति देवी (25 वर्ष) नदी में कूदी फिर जीवंती देवी (45वर्ष ) ने ज्योति को बचाने के प्रयास में नदी में छलांग लगा दी।

बताते है कि ज्योति कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण दिल्ली से घरेलू पूजा के लिए स्यालडोबा दफोट आई हुई थी। आज दोनों बागेश्वर आई थी, तभी अचानक विकास भवन कार्यालय के निकट ज्योति नदी में कूद पडी़ इसपर घबराई जीवंती ने शोर मचाकर लोगों को पुकारा फिर खुद ज्योति को बचाने के लिए सरयू नदी में कूद पड़ी। ये घटना करीब 1बजे की है। दोनों महिलाओ को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर ढूंढ रही है।