राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता सम्पन्न, चौखुटिया के छात्र- छात्राओं का रहा‌ दबदबा, राज्य स्तर के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में आज जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में ताड़ी खेत द्वाराहाट, चौखुटिया, स्याल्दे, हवलबाग, धौलादेवी, ताकुला भिकियासैंण आदि ब्लॉकों ने प्रतिभाग किया।

ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया अल्मोड़ा जिले के आठ ब्लॉक से 113 बच्चे इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। अंडर-14 ,17 और 19 बालक /बालिका वर्ग में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। यहां से चयनित बच्चे राज्य स्तर के लिए प्रतिभाग करेंगे जो 15 अक्टूबर से अल्मोड़ा में प्रस्तावित हैं। प्रतियोगिता में संयोजक राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की प्रधानाचार्या विशौला देवी, मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह, चंदन सिंह मेहरा, श्रीमती गीता शर्मा, मनमोहन देव, श्रीमती नीलम पुरी , अजय चंद, राहुल त्यागी आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में निम्न बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।👇👇

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

अंडर14 बालक वर्ग -करन मेहरा चौखुटिया,सुजल हवाल बाग, कार्तिक गुणवंत चौखुटिया,योगेश मेहरा चौखुटिया,और कृष्ण नंदन सिंह सिराडी़ हवालबाग। अंडर 17 बालक वर्ग– लाभार्थ, कैलाश,भाष्कर,जय चौखुटिया और रोहित हवाल बाग। अंडर 19बालक वर्ग -सूरज,कमल, दिनेश चौखुटिया।रवि,जीवन हवाल‌बाग।अंडर 14 बालिका वर्ग -बबीता, विद्या,शिवानी चौखुटिया, गायत्री हवालबाग,निशा बिष्ट ताकुला। अंडर‌17 बालिका वर्ग– तनूजा,शोभा,रितु,तनु, चौखुटिया, स्नेहा हवालबाग। रिदमिक योगा– शालिनी आर्या हवाल‌बाग,राकइका अल्मोड़ा।अंडर 19 बालिका‌ वर्ग -निकिता बिष्ट,कविता पांडे ताड़ीखेत,कशिश ,नेहा,साक्षी चौखुटिया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)