स्व. जय दत्त वैला पी जी कालेज में समारोहपूर्वक मनाया गया एनसीसी दिवस, कैडेट्स ने पेश किए देश भक्ति कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यू० के० गर्ल्स बटालियन एवं 79 बटालियन एन० सी० सी० के संयुक्त तत्वावधान में 75वां एन० सी० सी० दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर 24 यू० के० गर्ल्स बटालियन की प्रभारी डॉ० रूपा आर्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि अनुशासन व देशसेवा का पाठ एन० सी० सी० से ही सीखने को मिलता है. एन० सी० सी० युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम् भूमिका निभा रही हैं. एन० सी० सी० में आकर कैडेट्स में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन में काम आती है. डॉ. पूजा बोहरा ने एन० सी० सी० कैडेट्स के उत्साह और देश प्रेम की भावना की सराहना कर उनका मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर कैडेट्स के द्वारा देशभक्ति कविताएँ, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का समापन एन० सी० सी० गीत के साथ किया गया. कार्यक्रम में 24 यू० के० गर्ल्स बटालियन के बी. एच. एम. श्री कुंदन सिंह उपस्थित रहें. मंच संचालन एन० सी० सी० कैडेट्स संगीता कांडपाल, नमिता धौनी और दीप्ति जोशी द्वारा किया गया.

               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *