स्व.श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाई डॉ अम्बेडकर जयंती

रानीखेत -स्व.श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बाबासाहेब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉo रेखा भट्ट एवं डॉ0 बबीता काण्डपाल ने डॉo अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला व सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया| कार्यक्रम राष्ट्रगान तथा डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पण के साथ शुरू हुआ।
प्राचार्य प्रोo पुष्पेश पांडे ने डॉo अम्बेडकर की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अम्बेडकर संविधान निर्माता, विधिवेत्ता, समाज सुधारक थे। एक दार्शनिक,चिंतक जैसे शीलगुण उनके व्यक्तित्व में दिखाई देते है उन्होंने सामजिक न्याय व समानता, अस्पृश्यता का अंत, सामाजिक, अर्थिक व राजनीतिक स्वतंत्रता,वंचित वर्ग व महिलाओं की शिक्षा व उनके अधिकारों का संरक्षण की बात कही| राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं भारतीय समाज में उनके योगदान को सराहा उन्होंने अम्बेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताया तथा अम्बेडकर के जीवन में महात्मा बुद्ध के प्रभाव पर प्रकाश डाला । डॉo धीरज सिंह खाती ने अम्बेडकर की न्यायप्रियता को याद किया और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया | डॉo अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया|
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सत्यमित्र सिंह द्वारा धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर डॉo प्राची जोशी, डॉ.दीपा पांडेय, डॉo निर्मला जोशी, डॉ.जे 0 एस0 रावत,डॉ.पंकज प्रियदर्शी सहित अनेक प्राध्यापक कर्मचारी गण एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र- छात्रा उपस्थित रहे ।

