स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत ने जीता एसएसजेयू अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजेयू), अल्मोड़ा द्वारा के.आई.टी.एम. खटीमा में आयोजित दो दिवसीय (18-19 सितम्बर 2025) अंतर-महाविद्यालयीय पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
टीम ने अपने अभियान की शुरुआत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश से की। इसके बाद एसएसजेयू परिसर, अल्मोड़ा को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची। फिर टीम ने पिछले वर्ष के विजेता एसएसजेयू परिसर, पिथौरागढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मुकाबले में रानीखेत महाविद्यालय ने शानदार तालमेल और खेल भावना का परिचय देते हुए एसएसजेयू परिसर, चम्पावत को 2-0 सेट से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
टीम का नेतृत्व कप्तान अक्षांश ठाकुर ने किया। वहीं मोहमद सज्जाद, राहुल अधिकारी, शुभम कुमार, अल्तमाश कुरैशी, गौरव मेहता और सुमित सागर ने अपनी दमदार खेल प्रतिभा से टीम को जीत की राह दिखाई।
“इस टूर्नामेंट में रानीखेत महाविद्यालय ने प्रत्येक मुकाबले में सभी सेट जीतकर अपनी पूर्ण श्रेष्ठता का परिचय दिया।”
इस विजय में खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रबंधन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम मैनेजर डॉ. राहुल चन्द्रा (सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य) ने पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संभाला। वहीं टीम कोच डॉ. रुचि साह (सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा) ने तकनीकी प्रशिक्षण और रणनीतिक मार्गदर्शन देकर टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट की विजेता टीम आज महाविद्यालय वापस पहुँची, जहाँ प्राचार्य प्रो. पुष्पेश कुमार पांडे ने समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों का गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर परिसर में उत्साह और गर्व का वातावरण रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश कुमार पांडे ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा –
“यह जीत हमारे महाविद्यालय की खेल प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस विजय ने न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। टीम मैनेजर डॉ. राहुल चन्द्रा और टीम कोच डॉ. रुचि साह का मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत मिलकर इस सफलता के आधार स्तंभ बने हैं।”
इस ऐतिहासिक विजय ने रानीखेत महाविद्यालय की पहचान विश्वविद्यालय स्तर पर और सशक्त बनाई है तथा आने वाले वर्षों में यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राज्य स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
Ad Ad