द्वाराहाट पी जी कॉलेज में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मानवता एवं रेडक्रॉस विषय पर गोष्ठी आयोजित

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट- विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में मानवता एवम रेडक्रॉस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ डी सी पंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होनें कहा कि पूरे विश्व के एक सौ नब्बे देशों सेभी अधिक देशों में रेडक्रॉस अपनी अच्छी सेवायें दे रहा है। आपात स्थिति में त्वरित सहायता, मानवतावादी दृष्टिकोण आदि से रेडक्रॉस ने अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है। कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ अंजली ने रेडक्रॉस की स्थापना कार्य और उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। संचालन करते हुए डॉ प्रेमलता त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं में रेडक्रॉस के प्रति बढ़ती रुचि को मानवता के लिए अच्छा बताया । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अंचलेश कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस आज वरदान साबित हो रहा है। जाति धर्म रंग भेद आदि से ऊपर उठकर हम सबको मानवता की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर विचार गोष्ठी में नेहा भट्ट , रिया आर्या , मानवी बिष्ट, निकिता मेहरा ,राहुल जोशी,खुशी नीलम, अमीषा, भावना, पूजा, पूजा नेगी ने रेडक्रॉस से संबंधित मानवता के पक्ष मेंओजस्वी विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर प्रोफेसर नाजिश खान डॉ भावना पंत डॉ महेंद्र सिंह डॉ हेमचन्द्र दुबे डॉ अशोक कुमार डॉ अंजुम अली डॉ शैलेन्द्र डॉ निर्दोषिता बिष्ट डॉ पूनम पंत डॉ भगवती प्रसाद बहुगुणा डॉ बी पारछे , डॉ रेनु डॉ विपिन सुयाल डॉ सुमन गढ़िया डॉ देवजनी डॉ शर्मिष्ठा चंद्रा चौहान मनोज गोस्वामी भूपेंद्र बजेठा जीवन सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ ने निकाली जन-जागरूकता रैली