सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग का खिताब रानीखेत क्रिकेटर्स ने जीता
हल्द्वानी -क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में जी एन जी क्रिकेट ग्राउंड, हल्द्वानी में चल रही सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्रिकेटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स अकेडमी को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
आज कोहरे के कारण फाइनल मुकाबला देर से शुरू हुआ जिसके कारण अंपायर ने मैच को 35 ओवरों का मैच निर्धारित किया।रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और 31 ओवर में 116 रन में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी को ऑल आउट कर दिया।
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के कपिल ने 31 रन और दीपक रौतेला ने 28 रन बनाए।रानीखेत क्रिकेटर्स के दीपेश ने 4 और सागर ने 3 विकेट लिए।रानीखेत क्रिकेटर्स ने 22 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।रानीखेत क्रिकेटर्स के शुभम बिष्ट ने 52 रन और शुभम बच्चस ने नाबाद 24 रन बनाए।निखिल बिष्ट ने मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए 4 विकेट लिए।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उपसचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सुरेश सोनियाल एवम् विशिष्ट अतिथि अंडर 19 हेड कोच संजय पांडे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक संजय मेहरा, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, लीग कॉर्डिनेटर भरत अधिकारी, सुकृत साह, डी डी पांडे, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, जगमोहन बगडवाल, नरेंद्र अधिकारी के साथ निश्चल जोशी, आंनद बिष्ट, मनोज भट्ट, मनोज पंत एवं अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
सुरेश सोनियाल ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के द्वारा आयोजित क्रिकेट गतिविधियों की सराहना की।
संजय पांडे जी ने खिलाड़ियों को ईमानदारी और अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
विजय आर्या एवं हिमांशु मैच में अंपायर तथा हरप्रीत सिंह स्कोरर की भूमिका में रहे।