मां नंदा -सुनंदा महोत्सव अंतर्गत बेंच प्रेस प्रतियोगिता में श्रवन कैफ़ और पारस रहे अव्वल
रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव अंतर्गत आज हुई बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 51-54 किलो वर्ग में श्रवन भंडारी,55-61किलो वर्ग में कैफ़ और 69-75 किलो वर्ग में पारस अव्वल रहे।
बाडी टेम्पल जिम खड़ी बाजार में आयोजित बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 51-54 किलो वर्ग में श्रवन भंडारी (50किलो) प्रथम, हिमांशु (45किलो) द्वितीय स्थान पर रहे।55-61किलो वर्ग में कैफ़ (95)प्रथम , अर्जुन बिष्ट (90)द्वितीय और अजय रावत (80)तृतीय रहे।69-75 किलो वर्ग में पारस (105 )प्रथम,उदय (80)द्वितीय और नकुल (70)तृतीय रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अनिल सती थे; उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। बाडी टेम्पल जिम के संचालक एवं जिम ट्रेनर विक्रम सिंह भंडारी ने बताया कि भविष्य मेंं एक और बेंच प्रेस चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी। कविता भंडारी ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।








बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया