श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी प्रतियोगिता के‌ विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में चेतना क्लब और जूनियर वर्ग में लिटिल गणेशा क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शोभायात्रा झांकी में शेरा क्लब अव्वल रहा।

सोमवार को शिव मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित झांकी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी बाल -युवा संस्थाओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ ओपीएल श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र भट्ट ने विजेता संस्थाओं को पुरस्कारों का वितरण किया। सीनियर वर्ग में चेतना क्लब प्रथम, महादेव क्लब द्वितीय और प्रकृति क्लब ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं जूनियर वर्ग में लिटिल गणेशा क्लब प्रथम ,जय बजरंगबली द्वितीय और महादेव क्लब तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेन्द्र पंत, बृजेश जोशी,मोहन सिंह बिष्ट , पंकज साह और चन्द्रा दत्त बेलवाल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा -सुनंदा महोत्सव अंतर्गत बेंच प्रेस प्रतियोगिता में श्रवन कैफ़ और पारस रहे अव्वल

इस अवसर‌ पर शिव मंदिर एवं धर्मशाला समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे ने ‌ कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सजीव झांकियों की परम्परा को समृद्ध बनाने की दृष्टि से लगातार कई वर्षों से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें सहयोग के हाथ भी आगे बढ़े हैं जिसके चलते आयोजन सफलता से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के संयोजक अगस्त लाल साह‌ एवं जगदीश अग्रवाल ने प्रतियोगिता पुरस्कारों के लिए सहयोग करने के लिए डॉ ओपीएल श्रीवास्तव,गौरव भट्ट,दीपक खंडेलवाल, राजदीप होटल, अभिषेक कांडपाल, अनिल वर्मा और शोभायात्रा में सहयोग के लिए उपाध्याय मिष्ठान भंडार, उमेश भट्ट, 99स्टोर गोयल, राजदीप होटल , अतुल अग्रवाल, विवेक पांडेय,भगवंत नेगी, सीमा जसवाल,लतीफ मोटर वर्क्स का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा समस्त पत्रकारों, विवेकानंद विद्या मंदिर, पुलिस प्रशासन, छावनी परिषद, विद्युत विभाग, सम्राट टैंट हाउस का‌ भी‌ आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत मां नंदा -सुनंदा महोत्सव में मेंहदी एवं ऐपण प्रतियोगिता आयोजित, जानिए कौन रहे‌ विजेता

कार्यक्रम में छावनी परिषद नामित सदस्य मोहन नेगी, दीपक खंडेलवाल, शिव मंदिर धर्मशाला समिति प्रबंधक ‌रमेश सिंह ‌अधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *