गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल का रजत जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत। गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह बड़े ही उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक वैभव के साथ मनाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई दी।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं तथा नागा रेजीमेंट के डेप्यूटी कमांडेंट कर्नल प्रभु रामदास वामन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इसके उपरांत विश्व विजय सिंह माहरा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल ने 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा, उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल एवं नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट स्थान बनाया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक नृत्य, समूहगान, पहाड़ी लोकगीत, नाटिका, पुरानी यादों पर आधारित नृत्य,दादा दादी तथा नाना नानी पर आधारित नृत्य योग , फ्यूजन नृत्य तथा विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा मेहर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र गौरव तिवारी द्वारा विद्यालय में सभी कमरों की टूटी खिड़कियों में लगवाए गए फाइबर शीशे

अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या माहरा तथा विद्यालय संस्थापक करन माहरा ने भी विद्यालय तथा विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय द्वारा 25 वर्षों में हासिल की गई ऊँचाइयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
विद्यालय प्रबंध निदेशक श्रीमती रमा माहरा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। रजत जयंती महोत्सव ने विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा, नए संकल्प और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र गौरव तिवारी द्वारा विद्यालय में सभी कमरों की टूटी खिड़कियों में लगवाए गए फाइबर शीशे

इस अवसर पर—समस्त माहरा परिवार, पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती नीरा महर , प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण, सम्मानित अतिथि तथा अभिभावकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र गौरव तिवारी द्वारा विद्यालय में सभी कमरों की टूटी खिड़कियों में लगवाए गए फाइबर शीशे
Ad Ad Ad Ad