गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती हर्षोल्लास एवं गौरवपूर्ण वातावरण में मनाई गई
रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने का ऐतिहासिक पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं गौरवपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य की उपलब्धियों, सांस्कृतिक धरोहर एवं समृद्ध परंपराओं को मनमोहक ढंग से प्रदर्शित किया।
श्रीमती संगीता उप्रेती, सुश्री राशी नेगी तथा कक्षा 8 की समीक्षा बिष्ट ने अपने प्रेरणादायक भाषण में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के संघर्ष, उद्देश्य, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपने प्रदेश की अस्मिता, लोक–जीवन एवं पहचान को संजोए रखने की प्रेरणा देता है।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“उत्तराखण्ड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होना केवल वर्षगाँठ नहीं — यह हमारे संघर्षशील इतिहास, त्याग, बलिदान, लोक-आन्दोलनों और पहाड़ की अस्मिता को स्मरण करने का पावन अवसर है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी अपने राज्य की संस्कृति, मूल्यों और समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेती रहें।”
प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन का यह 25वाँ वर्ष हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम अपने प्रदेश के लोकसाहित्य, लोककला, लोकधुनों, प्राकृतिक विरासत तथा पूर्वजों की परंपरा को सुरक्षित रखकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।
इस अवसर पर—
प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती हर्षोल्लास एवं गौरवपूर्ण वातावरण में मनाई गई
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में “उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, विकास और गरिमा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित