शराब की दुकानें निरस्त करने की मांग पर क्रमिक धरना सातवें दिन जारी, जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– शराब की दुकानें न खोले जाने की मांग पर बिनसर धाम सौनी के निकट सौनी डांठ पर क्रमिक धरना प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा।आज आंदोलनकारियों के निशाने पर जिला आबकारी अधिकारी रहे। धरना स्थल पर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

आंदोलन स्थल पर कृषक एवं कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव जिला आबकारी अधिकारी अल्मोड़ा पर जमकर बरसे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी पर पूर्व में लगे भ्रष्टाचारों को उजागर करते हुए कहा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी मंदिर और ग्रामीण क्षेत्रों को भी शांत नहीं रहने देंगे क्योंकि इन्होंने तो उत्तराखंड को बेच खाने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जिला आबकारी अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व में निलंबित हो चुके हैं,कहा कि 2018-19 में जिला आबकारी अधिकारी देहरादून रहते हुए इस अधिकारी पर नौ करोड़ रुपए की वित्तीय गड़बड़ी के आरोप थे,जिसमें वर्ष 2019-20 में आबकारी आयुक्त ने इनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की थी।और इनके द्वारा की गई वसूली को राजस्व कोष में जमा करने के आदेश दिए थे।लेकिन न तो राजकोष में वो धनराशि जमा की गई और न ही कोई ठोस कार्यवाही।और भी सरकार ने उन्हें ईमानदार मानकर अल्मोड़ा जिले का आबकारी अधिकारी बना दिया ।इसी मेहरबानी के कारण ये आज कोई भी बेतुका निर्णय जो जनता की भावनाओं के विरुद्ध है लेने को आतुर हैं।हिमांशु कुमार आर्या ने कहा कि शराब दुकानें निरस्त होने के आदेश आने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत यू.सी.सी पर कार्यशाला आयोजित

आंदोलन स्थल पर आज सोनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन उपाध्याय सेवानिवृत्त श्याम दत्त पपनै,
नवीन प्रकाश, हरीश उपाध्याय,खेम चंद्र उपाध्याय,चेतन बिष्ट, दिव्या रावत , जानकी देवी, सरस आदि लोग उपस्थित रहे।