खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या मंगलवार चार फरवरी को रानीखेत क्षेत्र में, सिलोर में करेंगी मिनी स्टेडियम का शिलान्यास
अल्मोड़ा – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या जनपद के भ्रमण पर आ रहीं है।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि 04 फरवरी, 2025 को प्रातः 09ः10 बजे वन विश्राम गृह मालरोड, रानीखेत से प्रस्थान कर 10ः00 बजे राजकीय इण्टर कालेज सिलोर रानीखेत पहुॅचकर मिनी स्टेडियम के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। 11ः00 बजे राजकीय इण्टर कालेज सिलोर से प्रस्थान कर 12ः30 बजे काकड़ीघाट, डंुगरा पहुॅचकर काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटर मार्ग, अल्मियाकांड़े से देहुली मोटर मार्ग के डामरीकरण/सुधारीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। 01ः30 बजे काकड़ीघाट से प्रस्थान कर 04ः00 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा पहुॅचकर राष्ट्रीय खेल के योगासन प्रतियोगिता के मेडल सेरमनी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। 05ः00 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगी।