अल्मोडा़ के एसएसपी पंकज भट्ट,टिहरी की एस एसपी तृप्ति भट्ट होंगे सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखण्ड पुलिस के छह अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवा पदक व सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा।  अल्मोडा़ के एस एसपी  पंकज भट्ट और अल्मोडा़ निवासी तृप्ति भट्ट जो कि वर्तमान में टिहरी गढ़वाल की एस एस पी हैं को सराहनीय सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक उत्तराखण्ड शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं विशिष्ट कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।

विशिष्ट कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल।श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

श्री सुनील नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय।

विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक, ए0टी0सी0 हरिद्वार।श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर।श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक, ए0टी0सी0 हरिद्वार।श्री मुकेश ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार हरिद्वार