पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित, सृष्टि, सलोनी, निहारिका रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत— पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में बीआईएस स्टैंडर्ड्स क्लब के अंतर्गत मानक लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मानकीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में सृष्टि ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय , निहारिका मोहन ने तृतीय और प्राची बिष्ट ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ ने निकाली जन-जागरूकता रैली

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार दूबे ने विद्यार्थियों को मानकों के पालन के महत्व की जानकारी दी।कार्यक्रम की संसाधिका नीतिका बिष्ट थीं, जिन्होंने मानकीकरण की प्रक्रिया और उसके प्रभावों पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पीजीटी हिंदी दीपक जोशी ने बहुत ही सुगमता के साथ किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक की भूमिका में करिश्मा चंदेल रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छह विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आराधना राठौर, तरूण पाठक और दीपक जोशी शामिल थे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने मानकीकरण के सिद्धांतों को गहराई से समझा और उनके दैनिक जीवन में उपयोग को पहचाना। उन्होंने लेखन कौशल, अनुसंधान क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच में सुधार किया, साथ ही मानकों के पालन से होने वाले लाभों के प्रति जागरूकता प्राप्त की।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के द्वारा विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद ने किया मोबाईल लाइब्रेरी 'ज्ञान वाहिनी' और निःशुल्क डस्टबिन वितरण का शुभारंभ

..