स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राज्य स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
                रानीखेत -स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज “आरटीआई ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है” विषय पर एक राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली तर्कों से दर्शकों और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
विषय पर प्रतिभागियों ने आरटीआई को लोकतंत्र को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण साधन बताया। समर्थक पक्ष ने इसे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने वाला कानून कहा, वहीं विपक्ष ने इसके दुरुपयोग और प्रशासनिक जटिलताओं पर प्रकाश डाला।
निर्णायक मंडल में इतिहास विभाग प्रभारी डॉ दीपा पांडे ,राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉo बृजेश कुमार जोशी तथा समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ0 सत्यामित्र सिंह रहे।
प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में विचारों की अभिव्यक्ति, तार्किक क्षमता एवं नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम का संचालन सहायक लोक सूचना अधिकारी डॉ0 महिराज मेहरा ने किया l
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने प्रतियोगिता परिणामों तथा विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। प्रथम पुरस्कार एम0 ए0 प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित खेड़ा द्वितीय पुरस्कार बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर की रश्मि तृतीय पुरस्कार बी0 ए0प्रथम सेमेस्टर की नेहा जोशीने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ बीo बीo भट्ट , डॉo नीमा बोरा आदि ने सहयोग दिया।

                                        
                                        
                                        
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित