छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग पर रानीखेत महाविद्यालय में छात्र आंदोलन जारी, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, कल से भूख हड़ताल का ऐलान
रानीखेत -हाईकोर्ट द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने संबंधी याचिका निस्तारित किए जाने के बाद राज्य भर में महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओं का ग़ुस्सा राज्य सरकार के विरुद्ध फूट पड़ा है। रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी दो दिन से छात्र आंदोलित हैं। महाविद्यालय भवन में ताले पड़ जाने के बाद रविवार से से छात्रों ने परिसर में ही भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है।
ज्ञातव्य है राज्य सरकार द्वारा समय सीमा तीस सितंबर तक चुनाव न कराए जाने का हवाला देते हुए हाई कोर्ट ने छात्र संघ चुनाव को लेकर दाखिल याचिका को शुक्रवार को निस्तारित कर दिया था।इसके बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां कर रहे छात्र नेताओं और समर्थकों में निराशा छा गई जो शनिवार से परिसर में आक्रोश के रुप फूट पड़ी है। आज भी छात्र -छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया। महाविद्यालय प्रशासनिक भवन में तालाबंदी होने के बाद छात्रों ने 27अक्टूबर से महाविद्यालय प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया। जिसमें आमरण अनशन शुरू करने की सूचना देते कहा गया है कि महाविद्यालय भवन में ताले लगने के बाद वे खुले आसमां के नीचे भूख हड़ताल करेंगे ऐसे में जंगली जानवरों या अराजक तत्वों से छात्रों को होने वाली जान की हानि का जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा। छात्रों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होने तक बेमियादी रूप से आंदोलन जारी रहेगा।