रानीखेत में छात्र आंदोलन गर्म, कैम्पस में भूख हड़ताल तो नगर में जुलूस के साथ फूंका उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला
रानीखेत -स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ चुनाव की तिथि अविलंब घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्र -छात्राओं का आमरण अनशन सोमवार को भी जारी रहा।इधर आक्रोशित छात्र -छात्राओं ने गांधी चौक में उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया और नगर में उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के दरवाजे के बाहर छात्र नेता मनीष बिष्ट, मनोज सिंह कोरंगा,अक्षय कुमार, सौरभ अधिकारी, संध्या रावत व गुंजन बिष्ट द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया।आमरण अनशनकारियों के समर्थन में अन्य छात्र -छात्राएं भी धरने पर डटे रहे। पूर्वाह्न 11बजे गांधी चौक पर एकत्रित छात्र -छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री और विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की तदुपरांत सदर बाजार में जुलूस निकाला।
ध्यातव्य है हाईकोर्ट द्वारा छात्र संघ चुनाव कराए जाने संबंधी याचिका निस्तारित किए जाने के बाद राज्य भर में महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओं का ग़ुस्सा राज्य सरकार के विरुद्ध फूट पड़ा है। रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी चार दिन से छात्र आंदोलित हैं। यहां छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित किए जाने के बाद ही वे अपनी बेमियादी हड़ताल वापस लेंगे।