महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ चुनाव संभावित कार्यक्रम को लेकर छात्र संघ चुनाव समिति की प्रशासन , पुलिस के साथ बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्वर्गीय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आगामी छात्र संघ निर्वाचन 2025- 26 के संदर्भ में गुरुवार को एक बैठक आहूत की गई, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस और महाविद्यालय के चुनाव समिति एवं शासतामंडल तथा संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक शामिल हुए।

इस बैठक का संचालन महाविद्यालय के छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर बीo बी o भट्ट ने किया उन्होंने लिंगदोह समिति के अनुसार छात्र संघ नियमावली के अनुसार जरूरी निर्देश छात्र छात्राओं से साझा किये। इस बैठक में दिनांक 27 सितंबर को होने वाले मतदान के संदर्भ में एक संभावित कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिस पर सभी की सहमति के उपरांत निम्नवत कार्यक्रम तय हुआ । जिसके तहत दिनांक 20 सितंबर 2025 को अधिसूचना सायं 4:40 को जारी की जाएगी, 22 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन प्रपत्र की बिक्री होगी. 23 सितंबर 2025 मंगलवार को 11:00 से 2:00 बजे के मध्य नामांकन किए जाएंगे .24 सितंबर बुधवार को 10:30 से 1:00 बजे के मध्य नाम वापसी का समय है. इसी दिन 1:30 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन प्रपत्रों की जांच एवं वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी ।25 सितंबर बृहस्पतिवार को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे के मध्य छात्रों की आमसभा होगी ।27 सितंबर शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक मतदान संपन्न किया जाएगा और उसी दिन 2:30 से मतगणना की जाएगी, तत्पश्चात परिणाम की घोषणा तथा शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इस सभा में चुनाव समिति के सहप्रभारी डा बृजेश जोशी, डा शंकर कुमार, प्रोफेसर पी एन तिवारी, डा प्राची जोशी, डा प्रसून जोशी, डा दीपा पांडे डा निर्मला जोशी डा जे एस रावत, महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डा महाराज मेहरा तथा पुलिस कोतवाल श्री अशोक धनकड एल आई यू इंस्पेक्टर, तहसीलदार आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में पुलिस कोतवाल द्वारा छात्रों को लिंगदोह समिति के अनुरूप अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा छात्रों को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनुशासन , शांति तथा महाविद्यालय का सम्मान बनाए रखने की अपेक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  गांव में भू-धंसाव से घबराए ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार,रोड पर सुरक्षा दीवार व नाली निर्माण शीघ्र कराएं
Ad Ad