गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू के सेवन से दूर रहने का दिया संदेश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल रानीखेत में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्र -छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तम्बाकू के सेवन से बचने का संदेश दिया।
छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से तम्बाकू की लत त्यागने का संदेश देते हुए बताया कि तंबाकू के सेवन से कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनमें कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग शामिल हैं।बताया कि तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से खुद को और अपने आसपास के लोगों को बचाना बहुत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरु पूर्णिमा पर श्री राममंदिर पहुंच मौनी महाराज का लिया आशीर्वाद

इस अवसर पर गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा एवं प्रिंसिपल कुमारी रितिका काण्डपाल, कॉर्डिनेटर श्रीमती बीना नेगी तथा श्रीमती रेखा जोशी, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर श्रीमती कल्पना नेगी की उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की तथा बच्चों को इनसे होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  पन्याली नाले के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बहा, स्थानीय लोगों ने उसकी बामुश्किल जान बचाई
Ad Ad Ad